विनेश फोगाट पर उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता ने की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 Aug, 2024 06:03 PM

bjp leader made controversial comment on vinesh phogat

हरियाणा की बेटी ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट पर आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा नेता द्वारा की गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता पर FIR दर्ज कर लिया है।  गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से विनेश...

हरियाणा डेस्कः हरियाणा की बेटी ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट पर आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा नेता द्वारा की गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता पर FIR दर्ज कर लिया है।  गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से विनेश डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। जिस पर भाजपा नेता विशाल वार्ष्णेय ने अभद्र व अश्लील टिप्पणी करते हुए लिखा था। कि "यौन शोषण का आरोप तो लगा चुकी, दो-चार कपड़े उतार देती तो 200 ग्राम वजन कम हो जाता"।

मामले में अलीगढ़ की पुलिस ने यूजर पर एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बता दें कि इस मामले को लेकर अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पर जाट वंशावली के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले यूजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिसके प्रदर्शनकारियों के दबाव में आकर पुलिस ने आपराधिक धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 

वहीं विनेश पर अभद्र टिप्पणी के मामले में अलीगढ़ एएसपी अमृत जैन ने बताया ओलंपिक खिलाड़ी विनेश पर अपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि थाना क्वार्सी में आईटी एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले में टेक्निकल सबूत जोड़े जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!