भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हमदर्द है तो तुरंत मांगों को माना जाए: दिग्विजय चौटाला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Dec, 2024 06:47 PM

bjp government is a true sympathizer of farmers demands immediately

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि यदि सही मायने भाजपा किसानों की सच्ची हमदर्द है तो किसानों की जायज मांगों को तुरंत माने।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि यदि सही मायने भाजपा किसानों की सच्ची हमदर्द है तो किसानों की जायज मांगों को तुरंत माने। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म करवाकर किसानों के साथ न्याय करें।

दिग्विजय ने किसानों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की ऐसी हालात की दोषी भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए भाजपा ने किसानों से बड़े-बड़े वादे किये थे, लेकिन अफसोस है कि आजतक भाजपा ने किसानों को अपने मतलब के लिए ही याद किया।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आखिर क्यों सरकार किसानों की जायज मांगों को लागू नहीं कर रही? उन्होंने कहा कि आज के दौर में किसान अपनी मेहनत से घाटे में रहकर भी देश की आर्थिक स्थिति में मजबूत भागीदारी करता है, लेकिन भाजपा सरकार ने न तो केंद्र में और न ही प्रदेश में किसानों की सुध ली। इतना ही नहीं ऊपर से किसानों की मांगों को अनदेखा कर आंदोलन से रोका जा रहा है। 

चौटाला ने कहा कि जब किसान संवैधानिक तरीके से आंदोलन करता है तो भाजपा सरकार उसपर लाठीचार्ज करती है और किसान आमरण अनशन करते है तो जबरदस्ती उनको अनशन से उठाया जाता है। दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार के मंत्रियों को याद दिलाते हुए कहा कि जब पिछली बार किसान आमरण अनशन पर थे तब भाजपा सरकार ने अनशन खत्म करने के दौरान एमएसपी सहित किसानों की उचित मांगों को मानकर लागू करवाने का वादा किया था, लेकिन आज जगजीत सिंह डल्लेवाल जैसे किसान प्रतिनिधियों को भूखा बैठकर किसानों की मांगें उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को याद दिलाया कि आज 17 दिन से अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालात खराब होती जा रही है, यदि सरकार में रति भर भी शर्म है और सरकार के नुमाइंदे किसानों के लिए चिंतित हैं तो तुरंत प्रभाव से जगजीत सिंह से सम्पर्क कर किसानों की मांगों को मानते हुए उनका अनशन समाप्त करवाएं। 

चौटाला ने कहा कि जेजेपी पूर्ण रूप से किसानों की मांगों का खुलकर समर्थन करती है और किसानों के हकों के लिए हर संघर्ष करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानी को बचाना ही हमारा मकसद है। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए किसानों से वादाखिलाफी करने की बात भी कही।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!