Edited By Manisha rana, Updated: 21 Sep, 2024 03:00 PM
हरियाणा के झज्जर जिले में आज भाजपा को बड़ा झटका लगा। जब पूर्व मंत्री कांता देवी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
झज्जर : हरियाणा के झज्जर जिले में आज भाजपा को बड़ा झटका लगा। जब पूर्व मंत्री कांता देवी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। यह महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम मातनहेल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम के दौरान हुआ। कांता देवी भाजपा की वरिष्ठ नेता रही हैं, जिसने हुड्डा की मौजूदगी में मंच पर पहुंचकर औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांता देवी भाजपा से टिकट नहीं मिलने के चलते भाजपा से टिकट नहीं मिलने के चलते थी नाराज थी।
बता दें कि पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करने झज्जर पहुंचे थे। झज्जर जिले को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है। झज्जर से मिल रहे भाजपा को बड़े झटकों से कांग्रेस की जीत की राह आसान होती जा रही है और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है l
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)