Edited By Manisha rana, Updated: 13 Oct, 2024 12:58 PM
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसके गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है।
हरियाणा डेस्क : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसके गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था।
पोस्ट में लिखा कि "ओ३म् जय श्री राम, जय भारत।
जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को में धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे। पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं या एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारन अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे हमने पहले वार कभी नहीं किया, जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीसरे आरोपी की भी पहचान कर ली है। वह भी यूपी का रहने वाला है। जिसका नाम शिव कुमार है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)