Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Jan, 2026 10:06 PM

हरियाणा एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ काबू किया। जब पूछताछ की गई तो आरोपी की पहचान रोहित गोदारा- गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य रमन के रूप में हुई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ काबू किया। जब पूछताछ की गई तो आरोपी की पहचान रोहित गोदारा- गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य रमन के रूप में हुई। रमन के कब्जे से पुलिस को विदेशी हथियार मिले। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके तीन अन्य साथी लोकेश, बलराज उर्फ बलराम वप रविंद्र सिंह उर्फ रवि को भी काबू कर लिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
एसटीएफ आईजी सतीश बालन ने एसटीएफ मुख्यालय पर पत्रकारों को बताया कि आरोपियों को निसिंग, करनाल थाना क्षेत्र के अवैध हथियार के साथ काबू किया गया जिसका केस निसिंग थाने में दर्ज कराया गया है। आरोपी रमन व लोकेश को निसिंग से तथा बलराज और रवि को पुंडरी कैथल से काबू किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चार विदेशी हथियार, 8 कारतूस व एक गाड़ी भी बरामद की गई है।
प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि रमन, बलराज और रवि अमेरिका से अक्टूबर ओर नवंबर माह में फरार होकर भारत पहुंचे। 10 जनवरी को रमन व लोकेश बुलेट प्रूफ गाड़ी में घूम रहे थे जिन्हें काबू किया गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी अमेरिका में रहते हुए गंभीर संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे। आरोपियों ने 23 दिसंबर 2024 को स्टॉकटन, कैलिफोर्निया (अमेरिका) में गैंगस्टर सुनील यादव @ गोलिया की हत्या में भूमिका निभाई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा सोशल मीडिया पर ली गई थी।
इसके अतिरिक्त, 18 अक्टूबर 2025 को आरोपियों ने साजिश रचकर अमेरिका में कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर फ्रेज़नो, कैलिफोर्निया स्थित AKS ट्रक ट्रेलर रिपेयर शॉप, 5400 ब्लॉक साउथ सीडर एवेन्यू पर जानलेवा हमला किया। इस घटना में हैरी बॉक्सर बच गया, लेकिन एक सहयोगी बनवारी गोदारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सहयोगी को गोली लगने से गंभीर चोटें आईं। यह हमला लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के भीतर बढ़ते आंतरिक विभाजन का हिस्सा था। योजना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने अमेरिका में दो स्थानीय शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए और घटना के समय आरोपी स्वयं मौके पर मौजूद थे, ताकि हैरी बॉक्सर की हत्या सुनिश्चित की जा सके।
आरोपी विदेश से रोहित गोदारा–गोल्डी बराड़ गिरोह के लिए जबरन वसूली के रैकेट संचालित कर रहे थे तथा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में व्यवसायियों एवं आम जनता, उनके घरों और कार्यालयों पर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, विशेषकर उन मामलों में जहां जबरन वसूली की रकम का भुगतान नहीं किया गया। फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।