बीमा सखी योजना महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए होगी कारगर साबित: डॉ. अरविंद शर्मा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Dec, 2024 05:53 PM

bima sakhi scheme will prove effective women self reliant sharma

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा में आना हरियाणा की जनता के लिए गौरव व खुशी की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के लिए काम किया है। उक्त बातें हरियाणा के को-ऑपरेटिव एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को नारनौल में...

नारनौल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा में आना हरियाणा की जनता के लिए गौरव व खुशी की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के लिए काम किया है। उक्त बातें हरियाणा के को-ऑपरेटिव एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को नारनौल में कही। शर्मा 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पानीपत दौरे के लिए लोगों को निमंत्रण भी दिया। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना को लांच करेंगे, जो महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कारगर साबित होगी। बीमा सखी योजना महिला सशक्तिकरण के लिए मजबूती का काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसान हमारी रीड की हड्डी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों हित के लिए अनेक फैसले लिए हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक मजबूती करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 24 फसलों पर पहले से ही एमएसपी दे रही है।

उन्होंने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनने में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का बहुत बड़ा सहयोग है। हरियाणा में भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए रामबिलास शर्मा ने जीवन भर संघर्ष किया। भाजपा में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो रामबिलास शर्मा का मान व सम्मान न करता हो। इस मौके पर हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि नौ दिसंबर को पानीपत में देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे। उनके आगमन के लिए हरियाणा की जनता पलक बिछाए बैठी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को हुआ है। इस मौके पर गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महता के नेतृत्व में ब्राह्मण सभा ने मंत्री डा. अरविंद शर्मा को भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर स्वागत किया। 

इस अवसर पर नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, मनीष मित्तल, जिला परिषद जिला प्रमुख डा. राकेश कुमार, जिला पार्षद देवेन्द्र यादव, जिला पार्षद शमशेर यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कोआपरेटिव सोसायटी डायरेक्टर राजेंद्र शर्मा, किरोस्ता देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!