Edited By Gourav Chouhan, Updated: 12 Sep, 2022 05:40 PM
अमन पूनिया ने कहा कि गोवा पुलिस इस मामले में केवल प्रापर्टी के एंगल से जांच कर रही थी, जबकि उन्हें पूरा शक है कि सोनाली की हत्या के पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र है।
हिसार(विनोद): सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर गोवा सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा सरकार की ओर से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर केंद्र सरकार को सिफारिश की गई है। गोवा सरकार के इस फैसले से सोनाली के परिवार को इंसाफ मिलने की एक आस नजर आई है। बीजेपी नेत्री की बहन रुकेश व जीजा अमन पूनिया ने कहा कि वे शुरू से ही गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा कि यदि गोवा पुलिस ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं की होगी तो सीबीआई की जांच में कई बड़े नाम सामने आएंगे।
गोवा पुलिस की जांच से शुरू से असंतुष्ट था सोनाली का परिवार
सोनाली की हत्या के बाद से ही परिवार गोवा पुलिस की जांच से असंतुष्ट था। उनके परिजनों का आरोप था कि गोवा पुलिस केवल समय बर्बाद कर रही है। अमन पूनिया ने कहा कि गोवा पुलिस इस मामले में केवल प्रापर्टी के एंगल से जांच कर रही थी, जबकि उन्हें पूरा शक है कि सोनाली की हत्या के पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने इस मामले में सही से जांच नहीं की है। उनका कहना है कि यदि गोवा पुलिस ने सबूत नहीं मिटाए होंगे तो सीबीआई की जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच में कई बड़े नाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच के बाद दूध का दूध, पानी का पानी साफ हो जाएगा।
सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक दिन पहले ही खाप ने की थी महापंचायत
सोनाली फोगाट के मर्डर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिसार में बीते दिन रविवार को सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हुई थी। इसमें सोनाली की बेटी यशोधरा और परिवार के सदस्य भी पहुंचे। करीब तीन घंटे तक चली महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सरकार को 23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश देने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि सरकार ने 23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए तो 24 सितंबर को हिसार में दोबारा खाप की पंचायत होगी, इसमें पूरे हरियाणा और अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि शामिल होंगे और कड़ा फैसला लेंगे। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने कहा कि खाप की महापंचायत के बाद ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि खाप के दबाव के बाद ही गोवा पुलिस ने सीबीआई जांच करवाने का फैसला लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)