हरियाणा के इस एक्सप्रेस वे टोल पर बड़ा घोटाला, लोगों की जेब से हर दिन हो रहा लाखों का सफाया, जानिए कारण

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Nov, 2025 12:07 PM

big scam at this expressway toll in haryana

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर इन दिनों सफर करना काफी महंगा हो गया है।

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर इन दिनों सफर करना काफी महंगा हो गया है। दरअसल केएमपी पर प्रति किलोमीटर सफर करने के हिसाब से टोल देना होता है। इसके लिए टोल के एंट्री प्वांईट पर पर लगा स्कैनर या रीडर गाड़ी को स्कैन करता है और जिस टोल से गाड़ी एग्जिट करती है उस दूरी का टोल भुगतान एग्जिट प्वाईंट पर वूसला जाता है, लेकिन ये पूरी व्यवस्था अब खराब हो गई है। 

73 रुपए के बजाए 280 रूपए का करना पड़ रहा भुगतान 

टोल के एंट्री गेट पर लगे स्कैनर खराब हो चुके हैं और गाड़ियों को स्कैन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण महज कुछ दूरी के सफर के लिए भी आपसे पूरे रूट का टोल वसूला जा रहा है। बहादुरगढ़ से कुंडली तक केएमपी की दूरी करीबन 40 किलोमीटर है और उस पर नियमों के हिसाब से करीबन 73 रूपए के आसपास टोल बनता है लेकिन फिलहाल केएमपी से बहादुरगढ़ से कुंडली जाने वालों को हर रोज 73 की बजाए 280 रूपए का भुगतान करना पड़ रहा है यानि 207 रूपए ज्यादा। टोल व्यवस्था के इस घोटाले से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि टोल कटने का मैसेज भी काफी दूर जाने के बाद उनके फोन पर आता है जिसके कारण वो मौके पर शिकायत भी नहीं कर पाते हैं। ऐसा नहीं है कि केएमपी टोल के इंट्री स्कैनर केवल बहादुरगढ़ टोल पर ही खराब हैं। बताया जा रहा है कि पूरे केएमपी रूट पर ही लगभग यही हालात है। 

हर रोज लाखों रूपए का लोगों की जेब पर पड़ रहा डाका

अनुमान के मुताबिक केएमपी टोल प्लाजा से हर रोज 40 से 60 हजार वाहन एंट्री एग्जिट करते हैं। अब इनमें से अगर 25 प्रतिशत वाहनों के साथ भी एंट्री एग्जिट वाला झोल हो रहा है तो हर रोज लाखों रूपए का डाका लोगों की जेब पर पड़ रहा है। गलत टोल का मैसेज आने पर लोग गुस्सा भी होते हैं लेकिन शिकायत बेहद कम हो रही है। जब कोई टोल पर आकर शिकायत करता है तो उसे या तो चार पांच बार वीआईपी लेन से फ्री निकालने को कहा जाता है या कहा जाता है कि आप ऑनलाइन शिकायत कर दीजिए, आपका पैसा वापिस आ जाएगा। 

वहीं बहादुरगढ़ केएमपी के टोल मैनेजर बिजेन्द्र जायसवाल का कहना है कि महीने भर से ये समस्या आ रही है। सिस्टम में सुधार का काम किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि एचएसआईआईडीसी केएमपी टोल का संचालन करती है। लेकिन सरकारी डर्रा ऐसा है कि टोल का सिस्टम सुधारने को तैयार ही नही है।

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे 135 किलोमीटर लम्बे रूट पर कुल 12 टोल प्लाजा हैं जो 10 एंट्री एग्जिट प्वांईट पर हैं। केएमपी पर सफर करने के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल का भुगतान करना होता है। 31 मार्च 2025 से केएमपी पर चलने वाले एलएमवी को 1 रूपए 84 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल का भुगतान करना होता है। वहीं एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस के लिए 2 रूपए 97 पैसे और ट्रक व बसों के लिए 6 रूपए 23 पैसे प्रति किलोमीटर का टोल लिया जाता है। तो अंदाजा लगाईए हर रोज 40 से 60 हजार वाहन जिस केएमपी का इस्तेमाल कर रहे हैं अगर हर वाहन के साथ ऐसा झोल हो रहा है तो कितने करोड़ों का झोल अब तक हो चुका होगा। जांच होनी चाहिए और इस झोल को करने और समस्या समाधान न करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही भी होनी चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!