Sonali Phogat की PM रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, डॉक्टरों ने हत्या की ओर किया इशारा

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 25 Aug, 2022 06:27 PM

big disclosure in sonali phogat s pm report doctors pointed towards murder

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। इसके आधार पर डॉक्टर ने हत्या की ओर इशारा किया है।

हिसार: बीजेपी नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गोवा मेडिकल कॉलेज में करीब 4 घंटे तक चले पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में हत्या की ओर इशारा किया गया है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। इसके आधार पर डॉक्टर ने हत्या की ओर इशारा किया है। अब इस मामले में हत्या का केस मानकर ही डॉक्टर आगामी जांच करेंगे। 

 

PunjabKesari

 

बॉडी पर मिले गुम चोट के निशान से हत्या का शक हुआ गहरा

 

गोवा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के द्वारा जारी की गई प्राथमिक रिपोर्ट के बाद सोनाली की हत्या का शक और गहरा गया है। हिसार के प्रसिद्ध बायोटेक्नोलॉजिस्ट डॉ रमेश पूनिया ने भी इस रिपोर्ट को लेकर विस्तृत जानकारी दी है। उनके अनुसार सोनाली के शरीर पर मल्टीपल फोर्स इंजरी मिली है। बॉडी पर गुम चोट के निशान है। यह निशान मारपीट से भी हो सकते हैं। हालांकि पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट से प्रथम दृष्टि से यह नेचुरल डेथ नहीं है।

 

PunjabKesari

 

सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम होने के बाद गोवा पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बीजेपी नेत्री के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। सोनाली के भाई की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर की कॉपी भी सामने आ गई है। इसी के साथ गोवा में हुए सोनाली के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाएगी। दरअसल सोनाली का परिवार शुरू से ही उनकी हत्या होने का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ा हुआ था।

 

PunjabKesari

 

सोनाली को ड्रग्स देने की भी की जाएगी जांच


सोनाली के शव के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में शरीर पर घाव के निशान होने के चलते डॉक्टरों ने हत्या की ओर इशारा किया है। इसी के साथ अब इसे हत्या मानकर ही आगामी मेडिकल जांच अमल में लाई जाएगी। वहीं सोनाली को ड्रग्स दी गई थी या नहीं? तबीयत बिगड़ने पर उसे 'कर्लीज' रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं? यह सब जांच का विषय है। गोवा पुलिस का कहना है कि इसे लेकर तफ्तीश की जा रही है। बेहद संभव है कि ड्रग्स के एंगल को खंगालने के लिए पुलिस सोनाली के विसरा टेस्ट भी कराएगी। 

 


PunjabKesari

 

मंगलवार को गोवा में हुई सोनाली की मौत के मामले में उनके परिजन सुधीर सांगवान पर साजिश करने का शक जता रहे थे। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस को शिकायत सौंप कर सुधीर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सुधीर पिछले तीन साल से सोनाली को ब्लैकमेल कर उनका दुष्कर्म कर रहा था। चार पेज की शिकायत में रिंकू ने कई बड़े खुलासे किए थे। 

 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!