Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Mar, 2025 06:04 PM

अवैध खनन और ओवरलोड पर अब यमुनानगर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 56 वाहनों के चालान कर 34 लाख 51 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : अवैध खनन और ओवरलोड पर अब यमुनानगर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 56 वाहनों के चालान कर 34 लाख 51 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
जगाधरी एसडीएम सोनू राम ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 1 वाहन को सीज किया गया तथा 13 वाहनों का चालान कर 5 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 1 वाहन को सीज किया गया तथा 13 वाहनों का चालान कर 3,28,100 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 4 वाहनों को अवैध खनिज के परिवहन में सलिंप्त पाये जाने पर नियमानुसार सीज किया गया और आरटीए विभाग द्वारा 13 वाहनों का चालान कर 17 लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 2 वाहनों को सीज किया गया और 7 वाहनों का चालान कर 8 लाख 55 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)