Big Action: पानीपत में एक रात में 5 SHO पर कार्रवाई, ये है बड़ी वजह

Edited By Isha, Updated: 20 Dec, 2024 05:07 PM

big action action on 5 sho in panipat in one night

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने जिला में कानून एवं व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रात के समय जिला के विभिन्न थाना और ईआरवी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई थानों में ड्यूटी के दौरान लापरवाही पकड़ी।

पानीपत(सचिन): पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने जिला में कानून एवं व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रात के समय जिला के विभिन्न थाना और ईआरवी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई थानों में ड्यूटी के दौरान लापरवाही पकड़ी। पुलिस अधीक्षक ने इनको कानून एवं व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही माना और संबंधित थाना प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सोमवार देर रात को करीब 11 बजे से 1 बजे तक विभिन्न थानों व ईआरवी का औचक निरीक्षण किया। वे सबसे पहले जीटी रोड स्थित थाना तहसील कैंप में पहुंचे। यहां प्रभारी थाना में हाजिर नहीं मिले। यहां थाना का हाजिरी रजिस्टर जांचा। जिसमें ज्यादातर स्टाफ थाना में हाजिर नहीं मिला। इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की विभागीय जांच खोलकर इसकी जांच के आदेश उप पुलिस अधीक्षक समालखा को दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ने इसके पश्चात थाना माडल टाउन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहा हाजिरी रजिस्टर की जांच की। जिसमें ज्यादातर स्टाफ गैरहाजिर मिला। इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की लापरवाही सामने आई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को चेतावनी जारी की है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह यहा से सीधे थाना सेक्टर 13/17 और ईआरवी का निरीक्षण किया। यहां रास्ते में एक ईआरवी की चेकिंग की। जिस पर रोस्टर की बजाय दिन की शिफ्ट के कर्मचारी तैनात मिलें। इसके साथ ही ईआरवी पर आवश्यक उपकरणों की पुलिस अधीक्षक महोदय ने जांच की। यहा क्षेत्र में शराब का एक ठेका रात को 12 बजे के बाद भी खुला मिला। इसके बाद थाना सेक्टर 13/17 में पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर जांचा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने देर रात को शराब का ठेका खुला मिलने पर कड़ा सज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 13/17 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


भ्रष्टाचार की सूचना पर शहर यातायात इंचार्ज को किया  लाइन हाजिर 
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने भ्रष्टाचार की सूचना पर शहर यातायात पुलिस में तैनात कर्मचारियों व होमगार्ड के जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है। इसमें शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किये है। इनके साथ यातायात ईस्ट और वेस्ट जोन के 15 होमगार्ड के जवानों को वापिस यूनिट में भेजने के व 8 एसपीओ को यातायात के बदलकर अन्य स्थान पर तैनात करने आदेश जारी किये है।  


चोरी व वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश न लगा पाने पर थाना सदर प्रभारी को बदला
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने एक अन्य मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को यहा से बदलकर एस्कोर्ट गार्द में लगा दिया है। वे पुलिस अधीक्षक महोदय के बार बार आदेशों के बाद भी थाना क्षेत्र में खासकर रिफाइनरी में चोरी व वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नही लगा पा रहें थे। यहा अब इंस्पेक्टर हरनारायण को थाना प्रभारी लगाया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!