Edited By Manisha rana, Updated: 01 Apr, 2023 03:31 PM

बहादुरगढ़ के खरहर गांव में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण ...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के खरहर गांव में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार उन्होंने गेहूं की फसल पर 500 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस दिया जाना चाहिए।
2024 के चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी- भूपेंद्र हुड्डा
इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों की बर्बाद हुई फसल की जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाने और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की की है। ताकि मौसम की मार झेल रहे किसानों को थोड़ी राहत मिल सके। हालांकि भूपेंद्र हुड्डा आगामी 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस और इनेलो के गठबंधन की अटकलों के सवाल को टाल गए। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)