भिवानी: 40 लोगों के आधार कार्ड संदिग्ध पाए जाने पर हुए चेक, 9 आधार कार्ड की नहीं हुई वेरीफिकेशन

Edited By Isha, Updated: 20 May, 2025 01:34 PM

bhiwani 40 people aadhaar cards were checked after being found suspicious

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों उपजे तनाव के बाद अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को भारत से बाहर भेजने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गर्ई है। इसी के तहत आज सुबह भिवानी पुलिस ने 5 टीमें बनाकर जिला के दो झुगगी-झोपड़ी क्षेत्रों मे छापेमार कार्रवाई की

भिवानी(अशोक) : भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों उपजे तनाव के बाद अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को भारत से बाहर भेजने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गर्ई है। इसी के तहत आज सुबह भिवानी पुलिस ने 5 टीमें बनाकर जिला के दो झुगगी-झोपड़ी क्षेत्रों मे छापेमार कार्रवाई की। जिसमें 40 संद्गिध लोगों के दस्तावेज चैक किए, जिसके बाद 9 व्यक्तियों के आधार कार्ड मैच ना होने के चलते उन्हे पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया।

भिवानी के दादरी रोड़ स्थित डंपिंग प्वाईंट के सामने वाली की झुगगी व तोशाम रोड़ स्थित डाबर कॉलोनी क्षेत्र में आज सुबह पुलिस ने 5 टीमें बनाकर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों के आधार कार्ड व बायोमैट्रिक चैक करने के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से तीन ऑपरेटर भी लिए हुए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए कार्रवाई की अगुवाई कर रहे एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि आज सुबह अवैध रूप से भारत में रह रहे संदिगध लोगों की पहचान के लिए यह छापेमार कार्रवाई की गई है। कोई अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है, ऐसे व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

 आज उन्होंने जांच के दौरान 9 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इन व्यक्तियों के आधार कार्ड अन्य राज्यों से ट्रांसफर हुए थे। तथा इनके मोबाईल पर ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहे। ऐसे में इस संद्गिधता की जांच गहनता से की जाएगी जाएगी तथा जिनकी नागरिकता भारतीयता होना स्पष्ट नहीं हो पाया तो उन्हे कानून अनुसार वे जिस जिस देश के है, वहां भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई सुबह शुरू हुई थी। कुछ लोग तो सुबह यहां से निकलकर काम पर निकल गए थे, उनकी बकाया जांच भी जल्द ही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई के दौरान शरारती तत्वों के ऐसे स्थानों पर छिपे होने की आशंका होती है, परन्तु आज छापेमार कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति ने जगह छोडक़र भागने का प्रयास नहीं किया तथा शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई की गई है।


 एस एचओ सत्यनारायण ने आमजन से यह भी अपील की कि सुरक्षा से जुड़े किसी भी मामले को लेकर आमजन को सतर्क रहना चाहिए। किसी पर तथा संदिगध व्यक्ति की नागरिकता के संदेह होने पर पुलिस हैल्पलाईन को सूचना देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विदेश से आकर कोई व्यक्ति अगर गलत तीरके से उनके क्षेत्र में रूका हुआ है तो इसकी सूचना देना नागरिक का दायित्व बनता है।

वहीं इस बारे में प्रशासन की तरफ से आधार वैरीफाई करने के लिए नियुक्त रमन कौशिक ने बताया कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। 40 संदिग्ध लोगों के आधार कार्ड की जांच की गई है, जिनमें से 9 लोगों के ओटीपी फोन में नहीं आए, इस बात की जांच को और गहनता से आगे किया जाएगा।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!