Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 May, 2025 05:49 PM

राजस्थान की MBBS भावना यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतका भावना यादव के परिजनों ने जिसे आरोपी बताया था वह भावना का प्रेमी है। पुलिस के अनुसार एक-दूसरे से कई साल से जान-पहचान थी।
हिसार : राजस्थान की MBBS भावना यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतका भावना यादव के परिजनों ने जिस उदेश को आरोपी बताया था, वह भावना का प्रेमी है। पुलिस के अनुसार एक-दूसरे से कई साल से जान-पहचान थी। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि दोनों इसलिए अलग हो गए क्योंकि भावना फिलीपींस चली गई और उदेश की शादी कर दी गई। भावना के विदेश से आने के बाद भी दोनों की मुलाकातें होती रहती थी। वहीं भावना HAU (हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) भी आ चुकी थी।
बता दें कि 24 अप्रैल को उदेश यादव नाम के युवक ने परिजनों को कॉल कर कहा था कि भावनी जल गई है। परिजनों ने जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देर रात भावना यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भावना यादव फिलिपिंस से MBBS कर चुकी थी और हिसार में रहकर टेस्ट की तैयारी कर रही थी। आरोपी उदेश फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस कभी भी उदेश का गिरफ्तार कर सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)