Edited By Manisha rana, Updated: 22 Mar, 2023 12:01 PM

हरियाणा के भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपने दोनों बेटों की शादी को लेकर ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी की है। उन्होंने कहा कि उनके दोनों बेटे...
आदमपुर (हरभगवान) : हरियाणा के भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपने दोनों बेटों की शादी को लेकर ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी की है। उन्होंने कहा कि उनके दोनों बेटे शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। भव्य बिश्नोई की शादी आईएएस परी बिश्नोई के साथ होने जा रही है। जबकि चेतन्य की शादी सृष्टि से होने जा रही है। जल्द ही दो परिवार अब एक होने वाले है।

उन्होंने कहा कि दोनों की मंगनी मई में की जाएगी। भव्य एवं परी और चैतन्य एवं सृष्टि की शादी इस साल के अंत में की जाएगी। सभी को निमंत्रण जाएगा। सभी मन से प्रार्थना करें कि उसके दोनों बेटे और बेटियां खुश रहे। इस दौरान उन्होंने सभी को नवरात्रों की बधाई देते हुए दोनों बेटों के लिए आशीर्वाद भी मांगा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)