Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Jun, 2023 01:26 PM

प्रदेश में बलियाला हेड से एन्ट्री करने वाली भाखड़ा नहर का विभाग द्वारा 155 करोड़ की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर नाबार्ड की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है। शीघ्र ही विभाग द्वारा इसका टेंडर निकाल कर कार्य शुरू कराएगा।
टोहाना (सुशील सिंगला) : प्रदेश में बलियाला हेड से एन्ट्री करने वाली भाखड़ा नहर का विभाग द्वारा 155 करोड़ की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर नाबार्ड की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है। शीघ्र ही विभाग द्वारा इसका टेंडर निकाल कर कार्य शुरू कराएगा। जिसका आने वाले समय में लोगों को लाभ मिलेगा। बीएमबी नहर करीब 71 साल पुरानी होने के चलते बुरी हालत में थी, जिससे अब इसके हालत सुधरेंगे। इस नवीनीकरण में नहर की चौड़ाई व गहराई भी बढ़ाई जाएगी।
विभाग के अनुसार वर्ष 1952 में भाखड़ा नहर बीएमबी को बनाया गया था। जिसके नवीनीकरण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। नहर की हालत ठीक न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते नहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी। विभाग द्वारा काफी समय पहले इसके नवीनीकरण का प्रपोजल भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। अधिकारियों के अनुसार नहर की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। साथ ही उंचाई को भी एक फुट तक बढ़ाया जाएगा।
नहर विभाग द्वारा नाबार्ड के तहत मिली 155 करोड़ की राशि के तहत नहर को कंक्रीट से बनाया जाएगा। नहर विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब नहर के लिए विभागीय कार्रवाई जारी है। जल्द ही टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर खोलने के बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा ताकि काम को गति दी जा सके।
नवीनीकरण के बाद नहर के पानी की बचत होगी। वहीं बहाव भी सही तरीके से होगा। नाबार्ड के तहत भाखड़ा नहर के नवीनीकरण को लेकर 155 करोड़ रुपये की राशि मंजूर हुई है। जिसके बाद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बता दें कि करीबन 71 साल पहले इस नहर का निर्माण हुआ था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)