मधुमक्खी पालन ने बदली किसान की जिंदगी, मात्र 10 बक्सों से शुरू हुआ सफर...अब 'RR हनी प्लांट' के रुप में बनाई पहचान

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Feb, 2025 01:29 PM

beekeeping changed the life of a farmer

हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले रोशन सिंह ने मधुमक्खी पालन को सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि रोजगार का सशक्त माध्यम बना दिया है।

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले रोशन सिंह ने मधुमक्खी पालन को सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि रोजगार का सशक्त माध्यम बना दिया है। 2016 में मात्र 10 बक्सों से शुरू हुआ यह सफर आज 'आर आर हनी प्लांट' के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। सरकारी सहायता और तकनीकी मार्गदर्शन की मदद से उन्होंने अपने कार्य को विस्तार दिया और अब भारत के विभिन्न राज्यों में ऋतु के अनुसार मधुमक्खी के बक्से स्थापित कर शहद का उत्पादन कर रहे हैं।

रोशन सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह एक छोटा प्रयास था, लेकिन धीरे-धीरे मैंने इसे बड़े स्तर पर ले जाने की ठानी। आज अलग-अलग राज्यों में मधुमक्खी पालन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के शहद का उत्पादन कर रहा हूं, जिसमें लेमन शहद, तुलसी शहद, जामुन शहद, बेरी शहद और वाइट शहद शामिल हैं।

PunjabKesari

उनके इस कार्य से कई युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। गांव के ही एक युवा मोहित कुमार जो अब रोशन सिंह के साथ काम कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि पहले मैं नौकरी के लिए परेशान था, लेकिन अब मुझे मधुमक्खी पालन में काम करने का मौका मिला। यह न सिर्फ आय का स्रोत है बल्कि एक नई सीख भी है।

रोशन सिंह के शहद की गुणवत्ता इतनी बेहतर है कि इसे खरीदने के लिए कई लोग दूर-दराज से आ रहे हैं। कैथल जिले से आए ग्राहक सुभाष यादव ने बताया कि मैंने कई जगहों से शहद खरीदा, लेकिन 'आर आर हनी प्लांट' का शहद सबसे शुद्ध और प्राकृतिक है। हमें बाजार में शुद्ध शहद नहीं मिलता, लेकिन यहां की गुणवत्ता बेहतरीन है। यही वजह है कि मैं इसे खरीदने के लिए बार-बार आता हूं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!