Edited By Isha, Updated: 14 Sep, 2024 02:19 PM
हरियाणा में बीजेपी (BJP) को एक और झटका लगा है। हिसार जिला के बरवाला नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया है।
डेस्कः हरियाणा में बीजेपी (BJP) को एक और झटका लगा है। हिसार जिला के बरवाला नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने इस्तीफे मे लिखा -मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक दायित्व से एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग-पत्र देता हूँ । अतः कृप्या करके मेरा त्याग-पत्र तुरंत प्रभाव से स्वीकार करने का कष्ट करें।