बढ़ते क्राइम पर बड़ौली की अपराधियों को चेतावनी, बोले- या तो पकड़े जाएंगे या हरियाणा छोड़ देंगे

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 11 Jul, 2024 03:38 PM

baroli warns criminals about rising crime

हरियाणा के नवनियुक्त भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली करनाल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी कोशिश कर रही है जन कल्याण की नीतियां हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि तीसरी बार स्पष्ट बहुमत की सरकार बने, इसके लिए हम प्रयास...

करनाल: हरियाणा के नवनियुक्त भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली करनाल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी कोशिश कर रही है जन कल्याण की नीतियां हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि तीसरी बार स्पष्ट बहुमत की सरकार बने, इसके लिए हम प्रयास करेंगे।

BSP और इनेलो के गठबंधन का बड़ौली ने किया स्वागत

वहीं उन्होंने बीएसपी और इनेलो के गठबंधन पर कहा कि उनको बहुत बहुत बधाई। उनका स्वागत है हरियाणा प्रदेश की जनता किसे प्यार देगी वो देखना होगा, हम भी जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन भी है, जिसकी नीति और जिसका विचार जनता को अच्छा लगेगा जनता उसको आशीर्वाद देगी। वहीं दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में पोल सबको खोलनी चाहिए, पोल छुपाकर नहीं रखनी चाहिए और लोकसभा चुनावों में जनता ने उनकी पोल खोल दी है।

बढ़ते अपराध पर बड़ौली की प्रतिक्रिया

वहीं बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के समय कोई भी आपराधिक घटना हुई है उसकी जांच भी हुई है, वो जेल तक भी गए हैं, जो अपराध कर रहे हैं वो या तो हरियाणा छोड़ देंगे या पकड़े जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप जिला कार्यकारिणी में भी फेरबदल करेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में लाखों कार्यकर्ता काम करते हैं, 20 से 25 परसेंट नए कार्यकर्ता को मौका मिलता है, बाकी वही कार्यकर्ता काम करते हैं।

वहीं सोनीपत के मेयर निखिल मदान के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि सोनीपत में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है, तो बड़ी बड़ी ज्वाइनिंग भी सोनीपत से होगी। राज्यसभा चुनाव में हमारे पास संख्या बल है, ना हम जातिवाद की बात करते, ना परिवारवाद करते और ना क्षेत्रवाद की बात करते। कोई भी बीजेपी का कार्यकर्ता है वो सब बराबर हैं।

नीट मामले पर बोले प्रदेशाध्यक्ष

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आप राई से ही चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि बीजेपी में पता नहीं होता किसको कहां से चुनाव लड़ना है, जो संगठन तय करेगा, वहीं से चुनाव लडेंगे। वहीं नीट मामले पर मोहन लाल बडौली ने कहा कि स्टूडेंट्स के साथ कोई बेईमानी नहीं होगी, जो उनके हित में फैसला होगा वो करेंगे।

राज्यसभा चुनावों पर बोले बडौली

वहीं जेजेपी और कांग्रेस की राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रही बयानबाजी पर कहा कि उनके पास संख्या बल नहीं है, चुनाव लड़ना नहीं है, वो नौटंकी कर रहे हैं। हमने रोजगार देने का काम किया है, आगे भी हम बेरोजगारों को रोजगार देंगे। वहीं सरपंचों के बारे में कहा कि कुछ लोग विरोध करते हैं लोकतंत्र में इस तरह का चलता रहता है। वहीं बढ़ती महंगाई पर कहा कि कहीं भी महंगाई नहीं है और महंगाई रोकने के लिए हमारी सरकार नीतियां बना रही है। बहरहाल देखना ये होगा कि मोहन लाल बडौली से बीजेपी को कितनी मजबूती मिलती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!