Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Apr, 2025 04:01 PM

बंधवाड़ी स्थित कचरा निस्तारण प्लांट में आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेज दिया गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बंधवाड़ी स्थित कचरा निस्तारण प्लांट में आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेज दिया गया। करीब तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अधिकारियों की मानें तो आठ गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं लगा है। अक्सर गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं होती हैं जिसमें कूड़े में पड़े किसी न किसी पदार्थ के कारण आग लग जाती है। आज दोपहर को बंधवाड़ी प्लांट में पड़े कूड़े में आग लग गई। सूचना मिलते ही पहले दो गाड़ियां सेक्टर-29 दमकल केंद्र से भेजी गई, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं आई जिसके बाद उद्याेग विहार, भीम नगर, उद्योग विहार, फरीदाबाद सहित अन्य केंद्रों से आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया हे।
अधिकारियों ने बताया कि यहां जेसीबी की मदद से कूड़े के नीचे की तरफ भी धधक रही आग को नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है। कूड़े के पानी उपर की तरफ तो लग रहा है, लेकिन नीचे लगी आग पर कंट्रोल पाने के लिए जेसीबी की मदद से कूड़े को हटाना पड़ रहा है ताकि बीच में धधक रही आग को बुझाया जा सके। आग के कारण आसपास के क्षेत्र में भी धुआं भर गया है। करीब तीन घंटे बाद आग पर कुछ हद तक नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।