Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Aug, 2024 09:10 PM
पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हरियाणा सहित पूरा देश खुशियां मना रहा है। मंगलवार को कुश्ती में विनेश फोगाट ने कमाल कर दिया। उन्होंने एक दिन में लगातर दो मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है...
सोनीपत(सन्नी मलिक): पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हरियाणा सहित पूरा देश खुशियां मना रहा है। मंगलवार को कुश्ती में विनेश फोगाट ने कमाल कर दिया। उन्होंने एक दिन में लगातर दो मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है। विनेश फोगाट मेडल से सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं। वहीं विनेश की इस जीत पर पहलवान बजरंग पुनिया ने भाजपा सरकार और पूर्व सांसद व पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर तीखा प्रहार किया है।
विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में
4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया
उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया
मगर एक बात बताऊं,
ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी
ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई…
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 6, 2024
पुनिया ने विनेश फोगाट को जीत की बधाई दी। इसके साथ कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे पहले उनको बधाई जो विनेश फोगाट के हारने का इंतजार कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि विनेश बहुत अच्छा किया। विषम परिस्थितियों में लड़कर उसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। इतने मानसिक तनाव से गुजरने के बाद भी विनेश लगातर दो वर्ल्ड चैंपियन पहलवानों को पटकनी देकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। ये हमारे लिए किसी मेडल से कम नहीं है।
वहीं बृजभूषण शरण सिंह और भाजपा सरकार पर भी उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि इतना भला आदमी होता तो उसके खिलाफ इतने केस नहीं होते। जो जैसा बोएगा वैसा काटेगा, उसने देश की बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया है। उसकी सजा उसे मिलनी चाहिए। वहीं सरकार को लेकर पुनिया ने कहा कि बृजभूषण के साथ शुरु से ही सरकार खड़ी रही। अगर कोई विपक्षी नेता होता तो भाजपा हमारे साथ खड़ी होती। पता नहीं कौन कौन सी धारा लगाकर उसे जेल के अंदर भेज देती।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)