Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 03:51 PM
ऑटो ड्राइवर और एक युवक की आपस में किराए को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
फरीदाबाद (अनिल राठी): शहर के चंदावली गांव में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, देर रात चंदावली गांव में ऑटो ड्राइवर और एक सवारी की आपस में किराए को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद नशे में चूर ऑटो ड्राइवर ने सवारी के ऊपर बोतल से हमला कर दिया, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
किराए को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो कि फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। बीती रात चंदावली गांव के पास करीब साढे़ 10 बजे दोनों भाई ऑटो का इंतजार करने लगे। इस दौरान ऑटो चालक से युवक का किराए को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच वहां पर ऑटो चालक के 2-3 साथी और आ गए। इसके बाद आरोपी ड्राइवर ने सतपाल के सिर पर बीयर की बोतल मार दी और पेट में घोंप दी। हमले में युवक गंभीर रूप में घायल हो गया। हमला करने के बाद ऑटो चालक और उसके साथी वहां से फरार हो गए।
इसके बाद युवक के भाई ने उसे सिविल हॉस्पिटल में पहुंचा, जहां से उसे दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में युवक के भाई ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्जः एसीपी
इस मामले को लेकर एसीपी तिगांव पंकज कुमार ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द से जल्द आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)