Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2025 06:17 PM
पानीपत के गांव पत्थरगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के कई लोगों को जान से मारने की कोशिश की गई। जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने महिला समेत परिवार के कई लोगों पर ट्रैक्टर चढ़कर
पानीपत (सचिन) : पानीपत के गांव पत्थरगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के कई लोगों को जान से मारने की कोशिश की गई। जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने महिला समेत परिवार के कई लोगों पर ट्रैक्टर चढ़कर हत्या करने की कोशिश की। वारदात में महिला समेत 4 लोगों को गंभीर चोटे लगी तो वही महिला समेत कई लोग काफी गंभीर स्थिति में बने हुए हैं,जिनको पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
मामला गांव पथरगढ़ का है जहां पर जमीनी विवाद के चलते काफी दिनों से विवाद बना हुआ था और जिनकी कंप्लेंट कई बार पीड़ित परिवार वालों के द्वारा पुलिस थाने में और उच्च अधिकारियों को भी दी गई थी । लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा कंप्लेंट पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते दूसरी पार्टी के लोगों ने आज सुबह घर के बाहर बैठे परिवार वालों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिस कारण करीबन 4 लोगों को चोटें आई है जिसमें से एक महिला के गंभीर चोट लगने से उसे पानीपत के सामान्य अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है । वहीं उनका जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है और उन्हें दूसरे पक्ष के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी ।
इसकी सूचना भी उन्होंने पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस के द्वारा इस बात पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन आज सुबह जब उनकी माता जी घर के बाहर बैठी थी तो दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा उनके परिवार वालों पर ट्रैक्टर से वार किया गया। उन्होंने परिवार के बैठे लोगों पर ट्रैक्टर चला दिया जिस वजह से परिवार के तीन लोगों पर गंभीर चोट आई है। उनकी माता जी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जिनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है ऐसे में परिवार वाले न्याय की गुहार लगा रहे हैं वहीं उनका आरोप भी है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा उनके मुकदमे में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।