Edited By Mohammad Kumail, Updated: 16 Sep, 2023 07:30 PM

शहर में जैसे-जैसे जमीनों के दाम बढ़ने लगे हैं वैसे ही अब अवैध भूमाफियाओं की नजर सरकारी जमीन पर भी पड़ने लगी है। जिसे लेकर सोहना वार्ड नम्बर एक के वासियो ने शनिवार को सोहना सिटी पुलिस थाना में नगर चैयरपर्सन द्वारा लिखित शिकायत देकर अवैध रूप से जोहड़ की...
सोहना (सुधीर राघव) : शहर में जैसे-जैसे जमीनों के दाम बढ़ने लगे हैं वैसे ही अब अवैध भूमाफियाओं की नजर सरकारी जमीन पर भी पड़ने लगी है। जिसे लेकर सोहना वार्ड नम्बर एक के वासियो ने शनिवार को सोहना सिटी पुलिस थाना में नगर चैयरपर्सन द्वारा लिखित शिकायत देकर अवैध रूप से जोहड़ की जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
लोगों का आरोप है कि कुछ भू माफिया जबरन बाउंसरों के दम पर जोहड़ की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं और कब्जाधारियों ने जोहड़ की जमीन से हरे पेड़ो को भी काट दिया है। इतना ही नहीं, वे जोहड़ में मिट्टी डालकर जेसीबी की मदद से उसको समतल कर रहे हैं। वार्डवासियों ने हरे पेड़ काटने की शिकायत वन विभाग को भी की थी। शिकायत के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे और काटे गए हरे पेड़ों की फ़ोटो भी खींची। लेकिन उसके बाद कोई आगामी कार्यवाही अमल में नही लाई गई। वार्डवासियों ने मामले की सारी जानकारी वार्ड पार्षद व सोहना नगर परिषद चैयरपर्सन को दी। मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद और चैयरपर्सन ने मौका मुआयना करने के बाद अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए एक लिखित शिकायत सोहना सिटी थाना पुलिस को दी है। अब देखना होगा कि पुलिस द्वारा अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती है।
बता दें कि इन दिनों जहां सोहना में भूमाफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनी काटने का गोरख धंधा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अवैध कॉलोनाइजरों की नजर अब सरकारी जमीन पर भी पड़ने लगी है। नदी, नाले और जोहड़ों की जमीन पर भी अब अवैध भूमाफिया बाउंसरों के दम पर कब्जा करने में लगे हुए हैं। देखने वाली बात यह होगी कि क्या भूमाफिया अपने मिशन में कामयाब हो पाएंगे या फिर पुलिस के चंगुल में फंस कर सलाखों के पीछे जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)