Edited By Manisha rana, Updated: 14 Mar, 2025 09:15 AM

करनाल के राम नगर में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं नवनियुक्त पार्षद राजेश अग्गी के भाई के घर हमला हो गया।
करनाल : करनाल के राम नगर में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं नवनियुक्त पार्षद राजेश अग्गी के भाई के घर हमला हो गया। इस वार्ड से राजेश अग्गी के परिवार से 7 बार पार्षद बन चुके हैं। राजेश अग्गी के भतीजे के साथ मारपीट हुई है और उसकी गाड़ी के शीशे को तोड़ा गया और घर में पत्थर बरसाए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

राजेश अग्गी ने गौरव सबरवाल और मन्नी पर आरोप लगाए हैं जो कि राम नगर के ही रहने वाले हैं। उन पर आरोप है कि वह अपने 10- 12 साथियों के साथ दो गाड़ियों पर सवार होकर आते हैं और उसके बाद हमला कर देते हैं, उनके पास हथियार भी थे। राजेश अग्गी ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तुरंत पुलिस मौके पर पहुँची है। वह जैसे ही में यहां पहुंचा, हमलावर जा चुके थे। माता पिता अंदर सो रहे थे।

जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि घर पर हमला होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो गाड़ी के शीशे तोड़े हुए थे और घर में भी पथराव किया हुआ था। हमला करने वालों को भी जल्द पकड़ा जाएगा। तीन लोगों के नाम अब तक सामने आए हैं। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का काम पुलिस कर रही है। हमले का कारण अब तक समाने नहीं आया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)