Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Sep, 2024 04:08 PM
जिले में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में वर्दी के घमंड में चूर एएसाई ने एक आयुष्मान मित्र की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जिला नागरिक अस्पताल के गेट पर बाइक खड़े करने को लेकर बहस हुई...
पानीपत(सचिन शर्मा): जिले में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में वर्दी के घमंड में चूर एएसाई ने एक आयुष्मान मित्र की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जिला नागरिक अस्पताल के गेट पर बाइक खड़े करने को लेकर बहस हुई, इसके बाद यह बहस मारपीट में बदल गई। आयुष्मान मित्र की पिटाई का पूरा वाक्या जिला नागरिक अस्पताल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
एएसआई आयुष्मान मित्र को ब्लॉक से पीटते हुए इमरजेंसी वार्ड तक लेकर आया, यहां अस्पताल कर्मचारियों ने उसे छुड़ाया। इस घटना से जिला नागरिक अस्पताल के कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। सभी कर्मचारियों ने इस संबंध में पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा है।
जिला सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा ने बताया कि उन्होंने पुलिस कर्मचारी द्वारा आयुष्मान मित्र को पीटते हुए वीडियो देखी है, जो यह सरासर गलत है। अस्पताल कर्मचारियों ने उन्हें पुलिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दी है। वह SP से मामले में आरोपी पुलिस कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)