रेवाड़ी: आग ने निगली एक दर्जन पशुओं की जान, किसान को हुआ लाखों का नुकसान

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 16 Nov, 2022 10:11 PM

around a dozen animals died in fire in rewari

देर रात लगी आग की भनक किसी को भी नहीं लगी। यही कारण है कि आग लगने के कारणों को लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता।

रेवाड़ी(महेंद्र): कोसली क्षेत्र के श्याम नगर गांव में देर रात एक चिंगारी भड़की और उसकी चपेट में आकर किसान कंवर सिंह का पशुबाड़ा जलकर राख हो गया। आगजनी में किसान के करीब एक दर्जन पशुओं की जलने से मौत हो गई। देर रात लगी आग की भनक किसी को भी नहीं लगी। यही कारण है कि आग लगने के कारणों को लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता।

 

PunjabKesari

 

किसान को सुबह उठने पर लगा आग लगने का पता

 

जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान कंवर सिंह श्याम नगर का रहने वाला है और वह पिछले लंबे समय से पशु पालकर अपना परिवार चला रहा था। बीती रात उसके पशु बाड़े में आग लग गई और करीब एक दर्जन पशु उसकी चपेट में आ गए। आग लगने के समय कंवर सिंह घर में अकेला था। जब वह सुबह सोकर उठा तो पूरा पशु बाड़ा पशुओं के साथ जलकर राख हो गया था। आग में जलने से किसान की 9 भैंस और दो कटड़ियां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

आग से हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की मांग कर रहा किसान

 

आग लगने की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार और पशु चिकित्सक ने मौके का मुआयना किया। किसान का कहना है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद अब तक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। गांव श्याम नगर के सरपंच सुरेंद्र कुमार व पीड़ित किसान कंवर सिंह ने आग से हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की मांग की है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!