Edited By Gourav Chouhan, Updated: 08 Jan, 2023 09:38 PM

पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर के नेतृत्व में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह ने भी कांग्रेस नेता के साथ मुलाकात की।
डेस्क: रविवार को भारत जोड़ो यात्रा कुरुक्षेत्र में पहुंची जहां धर्मनगरी की जनता से राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों ने राहुल गांधी से मुलाकात की। पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर के नेतृत्व में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह ने भी कांग्रेस नेता के साथ मुलाकात की।
राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले सेना के समूह में 11 वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। जनरल दीपक कपूर, लेफ्टिनेंट जनरल आरके हुड्डा, लेफ्टिनेंट जनरल वीके नरूला, एएम पीएस भंगू, मेजर जनरल सतबीर सिंह चौधरी, मेजर जनरल धर्मेंद्र सिंह, कर्नल जितेंद्र गिल, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल डीडीएस संधू, मेजर जनरल बिशंबर दयाल और कर्नल रोहित चौधरी ने राहुल गांधी से मुलाकात की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)