Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Aug, 2025 08:14 PM

शाहाबाद से गुजरने वाली मारकंडा नदी उफान पर आ गई है, जिससे आसपास के कई गांव बाढ़ जैसे हालात झेल रहे हैं।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : शाहाबाद से गुजरने वाली मारकंडा नदी उफान पर आ गई है, जिससे आसपास के कई गांव बाढ़ जैसे हालात झेल रहे हैं। नदी का जलस्तर इस बार साढ़े 27 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से करीब दो हजार क्यूसेक अधिक माना जा रहा है। इसके चलते कठवा, तंगौर, गुमटी, मलकपुर, कलसाना, पट्टी जामड़ा और मुगल माजरा सहित कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
तेज बहाव के चलते गांव कठवा के पास सड़क का करीब 100 फीट हिस्सा पानी में बह गया, जिससे स्थानीय लोगों की आवाजाही ठप हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के तटबंध न होने के कारण पानी खेतों में घुस आया और हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गईं। पशुओं का चारा भी डूबने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई सड़कों पर तीन से चार फीट पानी भरने से बच्चों का स्कूल आना-जाना भी प्रभावित हो गया है।
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि नदी के तटबंध और सफाई की कमी के कारण पानी ओवरफ्लो होकर खेतों और घरों में घुस रहा है। फसलों के नुकसान से किसानों में गहरा आक्रोश है और वे जल्द से जल्द राहत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मारकंडा नदी के उफान से उत्पन्न हालात ने शाहाबाद क्षेत्र के ग्रामीण जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।
विधायक ने किया दौरा
हालात का जायजा लेने के लिए शाहाबाद के विधायक रामकरण काला प्रभावित गांव कठवा पहुंचे। वे ट्रैक्टर से गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक ने कहा कि वे विधानसभा में मारकंडा नदी की समस्या को जोरदार तरीके से उठाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद नदी की मीनिंग (सफाई और गहरीकरण) नहीं की जा रही, जिसके चलते हर साल यही स्थिति बनती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)