Edited By Gourav Chouhan, Updated: 25 Feb, 2023 09:43 AM

साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर पहले व्यक्ति से ओटीपी पूछा और उसके बाद उसके खाते से 70 हजार रुपए उड़ा लिए।
गन्नौर(कपिल) : पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोनीपत जिले में गन्नौर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर पहले व्यक्ति से ओटीपी पूछा और उसके बाद उसके खाते से 70 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के बहाने से ठग ने पूछा ओटीपी
गन्नौर निवासी योगेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 4 जनवरी को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मी बताया। बैंक कर्मी बने ठग ने उसे कहा कि उसके एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के पिन जनरेट करना है। इसके बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। जैसे ही उसने फोन करने वाले को ओटीपी बताया तो उसके पास बैंक खाते से रुपए कटने का मैसेज आया। इसके बाद उसके पास एक के बाद एक चार मैसेज आए और उसके खाते से 70,109 रुपए कट गए। अपने साथ ठगी होने का अहसास होने के बाद योगेश ने तुरंत इसकी शिकायत हेल्प लाइन नंबर पर दी और इसके बाद बड़ी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)