Edited By Isha, Updated: 08 Sep, 2024 07:01 PM
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह , जिन्होंने कुछ समय पहले ही जेजेपी का दामन थामा था। आज उन्होंने आज जेजेपी पार्टी को अलविदा कह कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
हरियाणा डेस्कः कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह , जिन्होंने कुछ समय पहले ही जेजेपी का दामन थामा था। आज उन्होंने आज जेजेपी पार्टी को अलविदा कह कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
बता दें कि राव बहादुर सिंह कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में रहे। कांग्रेस पार्टी में वे भूपेंद्र हुड्डा ग्रुप के माने जाते थे। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए भी उन्होंने करीब 6 महीने पहले ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी । जजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक राव बहादुर ने दुष्यंत चौटाला को साफ-सुथरी कार्यशैली व छवि वाला नेता बताया था। अब विधासभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।