Edited By Isha, Updated: 15 Nov, 2024 08:11 PM
हरियाणा का 1500 किलोग्राम का भैंसा अनमोल पुष्कर मेले में अपने विशाल आकार और 23 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कीमत के साथ कृषि मेलों में घूम मचा रहा है।
सिरसा: हरियाणा का 1500 किलोग्राम का भैंसा अनमोल पुष्कर मेले में अपने विशाल आकार और 23 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कीमत के साथ कृषि मेलों में घूम मचा रहा है। आठ साल का यह भैंसा न केवल देखने लायक है, बल्कि पुष्कर के पशु मेले और मेरठ में अखिल भारतीय किसान मेले जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रसिद्धि पा चुका है।
अनमोल के मालिक पलविंदर सिंह ने बताया कि यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है। इसकी उम्र 8 साल है। इसके खाने पर प्रतिदिन करीब 1500 रुपये खर्च होते हैं। यह सिर्फ फल, काजू, बादाम खाता है। पलविंदर सिंह ने बताया कि यूपी में अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये लग चुकी है। पुष्कर में भी उनसे कई लोग इस भैंसे को खरीदने की पेशकश कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अनमोल मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है। इसलिए उसकी कीमत अधिक है।
पलविंदर उसे अपने भाई जैसा मानते हैं और भाई को कभी बेचा नहीं जाता। अनमोल उनके परिवार का हिस्सा है इसलिए वह कभी नहीं बेचेंगे। वह सिर्फ अनमोल का सीमन बेचते हैं ताकि भैंसों की नस्ल को सुधार सके। अनमोल के वीर्य की प्रजनन के लिहरियाणा का 1500 किलोग्राम का भैंसा अनमोल पुष्कर मेले में अपने विशाल आकार और 23 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कीमत के साथ कृषि मेलों में घूम मचा रहा है।ए बहुत मांग है, हर वीर्य 250 रुपये में बिकता है, जिससे 300 से 900 मवेशियों को प्रजनन में मदद मिल सकती है। यह आकर्षक साइड बिजनेस इसके मालिक गिल को हर महीने 4-5 लाख रुपये की आय दिलाता है।