PM मोदी की 9 दिसंबर को पानीपत कार्यक्रम में अंबाला छावनी से सैकड़ों महिलाएं होंगी शामिलः अनिल विज

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Dec, 2024 07:26 PM

anil vij on pm narendra modi panipat program

अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 9 दिसंबर को पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरूआत को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अंबाला छावनी विधानसभा से सैकड़ों महिलाएं हिस्सा लेंगी।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 9 दिसंबर को पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरूआत को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अंबाला  छावनी विधानसभा से सैकड़ों महिलाएं हिस्सा लेंगी। 

विज आज अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पानीपत में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अंबाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाएं रवाना होगी। कार्यक्रम में जाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रबंधों पर चर्चा की। 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। बीमा सखी योजना लाखों महिलाओं की जिंदगी को बदलने वाली योजना है। इस योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीमा सखी योजना कारगर साबित होगी। योजना से पूरे देश की लाखों-करोड़ों महिलाएं लाभांवित होगी। 

10 दिसंबर तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान: कैबिनेट मंत्री अनिल विज 

बैठक के दौरान ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा। उन्होंने बताया कि पहले सदस्यता अभियान 5 दिसंबर तक था जिसे अब पांच दिन और बढ़ा दिया गया है। अब सदस्यता अभियान 10 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि नए सदस्य बनाने के कार्यकर्ता छावनी के हर जोन में कैंप लगाए ताकि अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जा सके। 

नोटिस के खिलाफ लड़ने के लिए बनाई जाए वकीलों की कमेटी : अनिल विज 

बैठक के दौरान गत दिनों अंबाला छावनी में हजारों लोगों को कोर्ट से मिले अतिक्रमण के नोटिसों पर चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोर्ट से मिले लगभग 6500 नोटिसों के खिलाफ लड़ने के लिए वकीलों की एक कमेटी बनाई जाए जोकि अपना पक्ष कोर्ट में प्रस्तुत करें। 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, रामबाबू यादव, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, सुरेंद्र बिंद्रा, बलविंद्र शाहपुर, ललता प्रसाद, सुभाष शर्मा, अशीष अग्रवाल, भरत कोछड़, रणधीर सिंह, हैप्पी धीर, बलकेश वत्स, विपिन्न खन्ना के अलावा अन्य मौजूद रहे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!