Edited By Isha, Updated: 15 Aug, 2019 11:30 AM

जींद में 16 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह की आस्था रैली में काले कपड़े पहनकर कोई भी नहीं जा पाएगा। काले कपड़े वालों को रैली में एंट्री करने की इजाजत नहीं होगी। रैली की तैयारियों के सिलसिले में बुधवार को एस.एस.पी. अश्विन
जींद (जसमेर): जींद में 16 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह की आस्था रैली में काले कपड़े पहनकर कोई भी नहीं जा पाएगा। काले कपड़े वालों को रैली में एंट्री करने की इजाजत नहीं होगी। रैली की तैयारियों के सिलसिले में बुधवार को एस.एस.पी. अश्विन शैणवी ने सुरक्षा इंतजामों की एकलव्य स्टेडियम के रैली स्थल पर समीक्षा के बाद कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा का मुद्दा संवेदनशील रहता है। ऐसे मौके पर काले कपड़े डालकर रैली में आने की इजाजत किसी को नहीं दी जाती।
जिस तरह कुछ संगठनों ने 16 अगस्त को जींद में रैली को संबोधित करने आ रहे गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है, ऐसे में इस तरह के किसी भी तत्व को रैली में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसे लेकर अधिकारियों और जवानों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। इसी बीच बुधवार को एकलव्य स्टेडियम के पास स्थित जिमखाना क्लब में ए.डी.जी.पी. सी.आई.डी.अनिल राव,हिसार रेंज के आई.जी.अमिताभ ढिल्लों, डी.सी.डा. आदित्य दहिया, एस.एस.पी. अश्विन शैणवी समेत रैली की सुरक्षा में लगाए गए दूसरे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई।