जींद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से हड़कंप, फिदायीन हमले का अलर्ट

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jan, 2026 05:14 PM

threat to bomb jind court bomb threat sparks panic

जींद सेशन जज कोर्ट में आज सुबह एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होने से हड़कंप मच गया। ई-मेल में कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें IED ब्लास्ट छिपाने और यदि निशाना चूक गया तो फिदायीन हमलावर भेजकर कोर्ट को उड़ाने की बात कही गई।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद सेशन जज कोर्ट में आज सुबह एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होने से हड़कंप मच गया। ई-मेल में कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें IED ब्लास्ट छिपाने और यदि निशाना चूक गया तो फिदायीन हमलावर भेजकर कोर्ट को उड़ाने की बात कही गई।

धमकी मिलते ही सेशन जज ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। जींद एसपी कुलदीप कुमार के निर्देश पर मौके पर डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और अन्य टीमों को भेजा गया। पूरे सेशन कोर्ट परिसर की गहन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें सरकारी इमारतों और आसपास के क्षेत्रों को भी चेक किया गया।

PunjabKesari

बार एसोसिएशन के प्रधान विकास लोहान ने बताया कि सुबह सेशन जज की मेल आईडी पर यह धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि कोर्ट के अंदर IED छिपाया गया है और ब्लास्ट करके कोर्ट उड़ा दिया जाएगा। यदि पहला प्रयास असफल रहा तो फिदायीन हमलावर भेजे जाएंगे।

पुलिस अलर्ट मोड पर 

एसपी कुलदीप कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कि सुबह ई-मेल प्राप्त हुई, जिसमें जींद कोर्ट में बम होने का जिक्र था। उन्होंने कहा, "पुलिस अलर्ट मोड पर है। डॉग स्क्वॉड के साथ कोर्ट परिसर और अन्य सरकारी इमारतों की जांच की जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

PunjabKesari

एसपी ने आम जनता से अपील की कि अफवाहें न फैलाएं और ऐसी किसी भी सूचना पर बिना पुष्टि के विश्वास न करें। यदि कोई संदिग्ध जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें और पुष्टि करवाएं।तलाशी अभियान के बाद कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली, जिससे यह धमकी झूठी साबित हुई। पुलिस अब ई-मेल के स्रोत की जांच कर रही है और साइबर सेल सक्रिय है। 

यह घटना ऐसे समय हुई है जब हाल के दिनों में देश के कई राज्यों की अदालतों को इसी तरह की ई-मेल धमकियां मिली हैं।कोर्ट परिसर में सामान्य कार्य बहाल कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!