Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Mar, 2025 07:40 PM

अंबाला के बलदेव नगर चौराहे पर आज यानी गुरुवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में हिसार से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
डेस्कः अंबाला के बलदेव नगर चौराहे पर आज यानी गुरुवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में हिसार से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे के समय बस में 30 से 35 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 300 मीटर तक बस को घसीट दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद बलदेव नगर चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे कर दिया और यातायात सामान्य किया।
हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। इस बीच बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक पहुंचाया गया। इस हादसे को लेकर पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ में कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से गंतव्य तक पहुंचाया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)