Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Nov, 2025 03:04 PM

ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अंबाला कैंट सदर थाना पुलिस ने 5 अलग-अलग मामलों में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों पर शिकंजा कसना जारी है। इसी अभियान के दौरान अंबाला कैंट सदर थाना पुलिस ने 5 अलग-अलग मामलों में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने सभी से कान पकड़वाकर दोबारा अपराध न करने की शपथ भी दिलाई।
पहला मामला: जुआ-सट्टा गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस ने आरोपी प्रदीप उर्फ पंडु को गिरफ्तार किया, जो हाल ही में जेल से छूटा था और दोबारा जुआ-सट्टा संचालित कर रहा था। उसके साथ 12 अन्य आरोपियों को भी दबोचा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹1,52,000 नकद व कई मोबाइल फोन बरामद किए। प्रदीप का एक आपराधिक गिरोह से संबंध बताया जा रहा है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
दूसरा मामला: चाकू से हमला
एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
तीसरा मामला: नौकरी का झांसा देकर ठगी
नागरिक अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पहले ही 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यह गैंग लोगों को अस्पताल में जॉब दिलाने का झांसा देकर 1 से 1.5 लाख रुपये तक की राशि वसूलता था।
चौथा मामला: चोरी का सामान खरीदने वाला पूर्व पार्षद रिमांड पर
पुलिस ने पहले से गिरफ्तार अंबाला कैंट के पूर्व पार्षद को रिमांड पर लिया। पूछताछ में उसने चोरी का सामान खरीदने की कई वारदात कबूल की हैं।
पांचवां मामला: चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार
चोरी के एक अन्य मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।