Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Jan, 2025 06:05 PM
अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन अभी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए कई टेक्निकल इश्यू क्लियर करने बाकी है।
अंबाला (अमन कपूर): अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन अभी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए कई टेक्निकल इश्यू क्लियर करने बाकी है। इसको दूर करने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज भरपूर कोशिश कर रहे हैं। ताकि कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट से फ्लाइट्स उड़ सकें।
इसी को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों और सिविल एविएशन एडवाइजर्स के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और उसके अहम बैठक की। इस दौरान सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहे, जिसमें एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने व फ़्लाइटस को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में डोमेस्टिक एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के टेक्निकल चीजों पर भी विचार विमर्श किया गया। जिन्हें भी जल्द क्लियर कर लेने की बात एविएशन एडवाइजर्स ने कही।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)