Additional trains in Haryana: छठ पूजा को लेकर रेलवे ने कसी कमर, चलाई 20 अतिरिक्त ट्रेन, देखिए डिटेल

Edited By Isha, Updated: 04 Nov, 2024 08:22 AM

ambala additional trains in haryana during chhath puja

दीपावली के बाद अब अंबाला छावनी के रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी हैं। बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे की ओर से 20 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

अंबाला: दीपावली के बाद अब अंबाला छावनी के रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी हैं। बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे की ओर से 20 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के दावे किए जा रहे हैं। रेल मंडल के अधिकारी और आरपीएफ के अफसर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं।  

ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से पहले ही आरपीएफ ने व्यवस्थाएं संभाल ली हैं। प्लेटफार्म एक और दो पर आरपीएफ कर्मचारी तैनात कर दिए गए, ताकि कोई भी यात्री पटरी पर आकर ट्रेन में सवार न हो सके। सरहिंद-सहरसा स्पेशल ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों में खूब धक्का मुक्की हुई। स्पेशल ट्रेन के संचालन को लेकर विभागीय अधिकारियों ने लगातार उद्घोषणा करने के निर्देश दिए थे ताकि यात्रियों में किसी प्रकार बौखलाहट न हो। लगातार हो रही उद्घोषणा से यात्रियों को काफी राहत मिली और वो सहरसा की तरफ जाने वाली ट्रेन में बिना किसी परेशानी के सवार हो पाए।
 

इन मार्गों पर चल रही विशेष ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04624 का संचालन कटरा-वाराणसी के बीच किया जा रहा है। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा-वाराणसी, 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर, 04678 फिरोजपुर-पटना, 04212 चंडीगढ़-वाराणसी, 04554 अंबाला-सहारनपुर, 05006 अमृतसर-गोरखपुर, 05050 अमृतसर-कानपुर, 05566 सरहिंद-सहरसा, 04646 जम्मूतवी-बरौनी, 05735 अमृतसर-कटिहार, 03310 जम्मूतवी-धनबाद, 04526 सरहिंद-सहरसा, 04680 कटरा-कामाख्या, 04662 अमृतसर-सहरसा, 06098 अंबाला-चेन्नई, 04528 सरहिंद-सहरसा, 04534 सरहिंद-सहरसा, 04508 चंडीगढ़-कटिहार और ट्रेन नंबर 04694 लुधियाना-जयनगर के बीच चल रही है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!