गोहाना में कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों पर मारा छापा, दुकानदारों में हड़कंप

Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2024 03:57 PM

agriculture department officials raided fertilizer seed shop in gohana

गोहाना में कृषि विभाग की टीम ने गोहाना जींद रोड स्थित खाद व बीज की दुकानों पर छापेमारी कर कई दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल लिए। सैंपलों की जांच लैब में होगी। खाद व बीज के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में इस समय धान की फसल की कटाई के बाद किसान गेहू की बिजाई को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। किसानों को दुकानों पर जो भी बीज व खाद खरीदें, उसकी गुणवत्ता सही है या नहीं। इसकी जांच करने के लिए गोहाना में कृषि विभाग की टीम ने गोहाना जींद रोड स्थित खाद व बीज की दुकानों पर छापेमारी कर कई दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल लिए। सैंपलों की जांच लैब में होगी। खाद व बीज के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान टीम ने दुकान पर खाद व बीज के स्टाफ रजिस्टर की भी जांच की। 

गोहाना पहुंचे सोनीपत कृषि विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया हर वर्ष खरीफ ओर रबी की बिजाई के समय रूटीन की खाद बीज की दुकानों पर बीज खाद के सैंपल लिए जाते हैं। इसका उद्देश्य अच्छे उत्पादन के लिए अच्छी गुणवत्ता की दवाई, खाद और बीज का प्रयोग किया जाना अति आवश्यक है। कुछ दुकानदार किसानों को निम्न स्तर की दवा बेच देते हैं। इस दवा का प्रयोग किए जाने पर किसानों को नुकसान होता है। इसी को देखते हुए आज गोहाना में कुछ दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल लिए हैं, जो लैब में भेजे जाएंगे। जिन की रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी। अगर किसी की रिपोर्ट गलत आती है, तो उस दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने व जुर्मानें का भी प्रावधान है।

PunjabKesari

वहीं कृषि अधिकारी पवन शर्मा ने बताया सोनीपत जिले में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। आने वाली 10 व 11 नवम्बर को जिले में डीएपी खाद का रेंक लगेगा। जिसमें 3500 एमटी की रिकवरमेन्ट बची है, रैंक लगने के बाद वो भी पूरी हो जाएगी। कृषि अधिकारी ने कहा डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए एक टीम भी बनाई है, जो दुकानों पर जाकर दुकानदारों का स्टॉक भी चेक कर रही है। अगर किसी भी खाद बीज की सहकारी दुकान पर डीएपी के साथ अन्य सामान बेचा तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है। वहीं सभी अपने खाद बीज का रिकॉर्ड जरूर रखें।

PunjabKesari

कृषि अधिकारी ने बताया सोनीपत जिले में पिछले साल की तुलना में पराली से प्रदूषण के मामले कम मिले हैं। दिल्ली प्रदूषण की टीम ने 47 लोकेशन दी मगर उसमें से 10 लोकेशन ठीक मिला है। 37 लोकेशन फेक मिली है। 10 किसानों पर पेनल्टी के साथ साथ FIR  भी दर्ज करवाई गई है 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!