Gohana: नहर में नहाना गया युवक बहा, सर्च ऑपरेशन जारी, SDM ने अधिकारियों को दिए ये आदेश
Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Jul, 2025 07:02 PM

गोहाना के सरगथल गांव में एक युवक की नहर में डूब गया। तेज बहाव के कारण 32 वर्षीय विक्रांत बाहर न आ सका। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को बुलाया। प्रशासन की टीम और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के सरगथल गांव में एक युवक की नहर में डूब गया। तेज बहाव के कारण 32 वर्षीय विक्रांत बाहर न आ सका। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को बुलाया। प्रशासन की टीम और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार विक्रांत नहर में नहाने उतरा था लेकिन तेज बहाव होने के कारण नहर में बह गया। विक्रांत को देखते हुए आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण बह गया। फिलहाल युवक की ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं गोहाना की एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के मौषम होने के कारण नहरों में पानी ज्यादा है इसलिए कोई भी पास न जाए। वहीं अधिकारियों को लगातार गश्त के आदेश दिए गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)