Edited By Gourav Chouhan, Updated: 20 Nov, 2022 06:30 PM

हत्या और रेप के दोषी राम रहीम द्वारा आयोजित की गई रूहानी सत्संग में विधायक सुरेंद्र पंवार भी माथा टेकने पहुंचे। दुष्कर्मी बाबा के लिए नेताओं का प्यार देखकर हरियाणा के लोगों में काफी रोष है।
सोनीपत(सन्नी): साध्वी यौन शोषण और हत्या के मामले में सजायाफ्ता राम रहीम के लिए राजनीतिक नेताओं का प्यार जमकर उमड़ रहा है। पैरोल पर बाहर आकर ऑनलाइन सत्संग कर रहे राम रहीम के सामने कई दलों के नेता नतमस्तक होकर उसे ही भगवान बता चुके हैं। सत्ताधारी बीजेपी के अलावा अब विपक्षी नेता भी डेरा प्रमुख की सत्संग में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस कड़ी में सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार का नाम भी शामिल हो गया है। हत्या और रेप के दोषी राम रहीम द्वारा आयोजित की रूहानी सत्संग में विधायक सुरेंद्र पंवार भी माथा टेकने पहुंचे। दुष्कर्मी बाबा के लिए नेताओं का प्यार देखकर हरियाणा के लोगों में काफी रोष है।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी हो चुके सत्संग में शामिल
दरअसल जेल से बाहर पैरोल पर आकर राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत आश्रम में रह रहा है। इस दौरान राम रहीम लगातार ऑनलाइन सत्संग कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोगों से बातचीत कर रहा है। इस दौरान राम रहीम की सत्संग में विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होकर उसके गुणगान कर रहे हैं। रविवार को आयोजित सत्संग में सोनीपत में कांग्रेस विधायक ने भी डेरा चीफ की शरण में आकर अपनी हाजिरी लगवाई। बता दें कि इससे पहले राम रहीम की सत्संग में बीजेपी नेताओं के शामिल होने पर कई कांग्रेस नेता जुबानी हमला कर चुके थे। वहीं अब कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार का राम रहीम की सत्संग में पहुंचना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)