Edited By Isha, Updated: 30 Aug, 2024 02:35 PM
विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीति तेज हो गई है। हर विधायक टिकट की उम्मीद लगाए बैठे है। ऐसे में आलाकमान क्या हुक्म देते हैं, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चला पाएगा। कल नारनौल से भाजपा नेता
महेंद्रगढ़(भालेंद्र यादव): विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीति तेज हो गई है। हर उम्मीदवार टिकट की उम्मीद लगाए बैठा है। ऐसे में आलाकमान क्या हुक्म देते हैं, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। कल नारनौल से भाजपा नेता एडवोकेट हरजीत यादव मांदी को दिल्ली तलब किया गया था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको टिकट मिलना तय है। वहीं अन्य दावेदार भी टिकट हासिल करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं।
उधर, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी हरजीत यादव के नाम को लेकर अड़ी हुई हैं । गौर रहे कि हरजीत यादव किरण चौधरी के करीबी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रधान से भी सुबह हरजीत यादव की मीटिंग हो गई है और अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने भी की हरजीत यादव के नाम की सिफारिश की है।
एडवोकेट हरजीत यादव मांदी का लगभग टिकट पक्का माना जा रहा है, हालांकि अभी अंतिम फैसला आलाकमान के हाथ में है। बता दें कि मांदी हरजीत पूर्व कांग्रेसी हैं, इन्होंने किरण चौधरी के साथ ही कांग्रेस को अलविदा कहा था।