किसानों के दिल्ली कूच पर फैसला आज: हरियाणा में किसान नेताओं पर NSA के तहत कार्रवाई, प्रॉपर्टी होगी कुर्क

Edited By Manisha rana, Updated: 23 Feb, 2024 08:52 AM

action against farmer leaders in haryana under nsa property will be confiscated

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी से दिल्ली जाने के लिए किसान डटे हुए हैं। किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है। किसान-मजदूर मोर्चा (KMM) दिल्ली कूच पर आज फैसला लेंगे।

हरियाणा डेस्क : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी से दिल्ली जाने के लिए किसान डटे हुए हैं। किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है। किसान-मजदूर मोर्चा (KMM) दिल्ली कूच पर आज फैसला लेंगे। बताया जा रहा है कि आंदोलन कर रहे किसान नेताओं के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। अंबाला पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनों के दौरान सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई आंदोलनकारी किसान नेताओं से ही होगी। इसके लिए उनकी संपत्ति कुर्की और बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं।

किसान आन्दोलन के दौरान हुई सरकारी सम्पति के नुकसान की भरपाई आन्दोलनकारियो की सम्पति की कुर्की और बैंक खातो को सीज करने की कार्यवाही शुरू ।
अम्बाला पुलिस @police_haryana @AdgpAmbalaRange @DGPHaryana pic.twitter.com/97sCHZGvp1

— Ambala Police (@AmbalaPolice) February 22, 2024

 

21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर युवक शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली मार्च को रोक दिया था। शुभकरण की मौत के विरोध में किसान आज देशभर में ब्लैक डे मनाएंगे। यह फैसला संयुक्त किसान मोर्चा की गुरुवार हुई बैठक के बाद लिया गया। जबकि 26 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करने पर सहमति जताई।
 

 

 

किसान संगठनो के मुख्य पदाधिकारियों व आन्दोलनकारियो के विरूद रासुका राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 /एन0एस0ए0 के तहत कार्यवाही शुरू ।
अम्बाला पुलिस@police_haryana @AdgpAmbalaRange @DGPHaryana pic.twitter.com/XUVp072qZG

— Ambala Police (@AmbalaPolice) February 22, 2024

हरियाणा के किसान संगठन की मीटिंग आज

किसान आंदोलन में मदद पर हरियाणा की भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) आज फैसला लेगा। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी की अगुवाई में इसको लेकर मीटिंग होगी। इससे पहले वे टोल फ्री कराने और सड़कें जाम कर प्रदर्शन कर चुके हैं।

PunjabKesari

पिछले 10 दिनों में अभी तक अलग-अलग कारणों से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 3 किसान और 3 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। 

  1. 14 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर गुरदासपुर के किसान ज्ञान सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
  2. 16 फरवरी को पानीपत के समालखा GRP में तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) हीरालाल (58) की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
  3. 18 फरवरी की शाम 4 बजे खनौरी बार्डर पर पटियाला के पातड़ां के कांगथला गांव के किसान मनजीत सिंह (72) की मौत हो गई।
  4. 20 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) कौशल कुमार (56) की मौत हो गई।
  5. 20 फरवरी की शाम टोहाना में पंजाब बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी SI विजय कुमार (40) की मौत हो गई।
  6. 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर  युवा किसान शुभकरमन सिंह (21) की मौत हो गई।

    (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!