विधायकों को धमकी देने वाले गिरफ्तार आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा

Edited By Isha, Updated: 13 Aug, 2022 04:07 PM

accused arrested in the threat to the mlas had direct relations with pakistan

माह जुन व जूलाई में हरियाणा , पंजाब व दिल्ली के विधायको को धमकी दी गई थी जिसके सम्बन्ध में अलग- अलग मुकदमें दर्ज रजिस्टर हुए थे। जो हरियाणा के श्री सुरेन्द्र पंवार विधायक सोनीपत, श्रीमती रेनु बाला विधायक सढोरा, श्री सुभाष गांगोली विधायक सफीदों, श्री...

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): माह जुन व जूलाई में हरियाणा , पंजाब व दिल्ली के विधायको को धमकी दी गई थी जिसके सम्बन्ध में अलग- अलग मुकदमें दर्ज रजिस्टर हुए थे। जो हरियाणा के श्री सुरेन्द्र पंवार विधायक सोनीपत, श्रीमती रेनु बाला विधायक सढोरा, श्री सुभाष गांगोली विधायक सफीदों, श्री संजय सिंह विधायक सोहना व पंजाब व दिल्ली के पूर्व विधायको को जान से मारने की धमकी देकर फिरोती मांगी गई थी। जिस सम्बन्ध मे आरोपियान अमित यादव उर्फ राधेश्याम कुमार यादव, सद्दीक अनवर, सनोज कुमार, कैश आलम, दुलेश आलम, बदरे आलम व अबुलेश आलम को गिरफ़्तार किया गया तथा आरोपीयान से काफी मात्रा मे चैक बुक, पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड , मोबाईल सिम, मोबाईल फोन व नकद रुपये बरामद किए गए । 

 आरोपियान के फोनो मे कुल 18 वर्चुअल नम्बर जो विदेशो से ओपरेट होने पाये गये है। गिरफ्तार शुदा आरोपीयान के साथी आरोपी मिड्डल ईस्ट में ईकबाल कैश आलम व सदिक तथा साउदी अरब में राकेश तथा पाकिस्तान में अली, नजीर, वसीम, शब्बीर, इमरान, MD खान वा रफ़ीक  हैं।  जो सभी आपस में मिलकर योजनाबध तरीक़े से गणमान्य लोगों के मोबाइल नंबर व अन्य सम्बंधित डाटा इंटरनेट व अन्य तरीको  से लेकर चालाकी से स्थानीय गैंगस्टर के नाम से व्हाट्सप्प के जरिये कॉल और चैट से धमकी दे कर पैसे ऐंठने का प्रयास किया गया। अबुलेश आलम पुत्र बब्लु आलम वासी गांव दमावरा थाना साठी जिला बेतिया बिहार पहले KBC, ZERO INTEREST LOAN व OTP FRAUD (ठगी) के जरिये आनलाईन ठगी का काम करता था। जो जून 2021 मे पोक्सो व रेप के मुकदमे मे बेतिया (बिहार) जेल चला गया था। जो अबुलेश आलम ने अमित उर्फ राधेश्याम व अपने छोटे भाई दुलेश आलम को ठगी का यह काम सिखला कर विदेश मे बैठे अपने भाई कैश आलम व पाकिस्तान व  मिड्डल ईस्ट देशो मे बैठे ईकबाल कैश आलम ,सदिक , राकेश, अली, नजीर, वसीम, शब्बीर, इमरान, MD खान वा रफ़ीक के साथ सम्पर्क करवा दिया। जो गिरफ्तार शुदा आरोपी कैश आलम पहले करीब तीन साल दुबई में रह चुका है।

प्राप्त मोबाइल डॉटा वा पूछताछ से आरोपीयान के विदेश में बैठे आरोपी साथी इकबाल , वसीम, अली, नाजीर के साथ व्हाटस अप चैट अनुसार पिछले 8 महीने में कुल 727 बैंक खातो में 867 ट्रांजेक्शन्स के जरिये करीब 2,77,03750/- रुपये का लेन देन पाया गया है। जो यह सभी बैंक खाते पाकिस्तान व मिड्डल ईस्ट देशो मे बैठे ईकबाल कैश आलम, सदिक, राकेश, अली, नजीर, वसीम, शब्बीर, इमरान, MD खान वा रफ़ीक  आपरेट करवाते थे। आरोपियान के मोबाईल फोनो से प्राप्त सभी 727 बैंक खातो को सीज कराया गया है। दौराने जांच सामने आया कि सीज किये गये 727 बैंक खाते उन व्यक्तियो के पाये गये है जिनके परिवार से कोई ना कोई सदस्य मिड्डल ईस्ट के देशो मे नौकरी करते है। इन्ही व्यक्तियो व इनके परिजनो के बैंक खातो का प्रयोग करके ठगी द्वारा प्राप्त किया गया धन हवाला के जरिये पाकिस्तान मे भेजा जाता है। इस बात से भी इन्कार नही किया जा सकता कि प्रयोग किये गये कुछ खाताधारक भी इस गैंग के द्वारा ठगी का शिकार (पीडित) भी हो सकते है। जांच जारी है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!