Edited By vinod kumar, Updated: 21 Jan, 2021 08:26 PM

इनेलो विधायक अभय चौटाला की ट्रैक्टर यात्रा वीरवार को रेवाड़ी पहुंची। वह खुद ट्रैक्टर चलाकर यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अभय चौटाला ने कहा कि आंदोलन इतना तेज कर देंगे, केंद्र सरकार फैसला वापस लेने पर मजबूर होगी।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती): इनेलो विधायक अभय चौटाला की ट्रैक्टर यात्रा वीरवार को रेवाड़ी पहुंची। वह खुद ट्रैक्टर चलाकर यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अभय चौटाला ने कहा कि आंदोलन इतना तेज कर देंगे, केंद्र सरकार फैसला वापस लेने पर मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि हालात जैसे-जैसे बढ़ते जा रहे, उस हिसाब से मोदी को समझ में आ जाना चाहिए और अपनी गलती का एहसास करके 26 जनवरी को कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर देना चाहिए।
वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा में शामिल होने के सवाल उन्होंने कहा कि जहां भी मेरी ड्यूटी लगेगी, पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने बीजेपी सरकार को लुटेरों का गिरोह बताया। अभय ने कहा कि हरियाणा में जुगाड़ की ये सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। ये सरकार किसानों के नाम पर बनी थी, लेकिन ये सरकार अब किसानों को नहीं बल्कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है। इस सरकार ने रेलवे, अड्डे और बहुत सारी कंपनियां बेच दी। इस सरकार ने देश को गिरवी रख दिया है।