Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Oct, 2025 08:41 PM

एडीजीपी वाई पूरण कुमार मामले को लेकर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तीखा प्रहार किया।
पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में कथा एवं सामूहिक भोज में शामिल होने पहुंचे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने दिवंगत एडीजीपी वाई पूरण कुमार मामले को लेकर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तीखा प्रहार किया।
पत्रकारों से बातचीत में चौटाला ने कहा कि इस संवेदनशील मामले को हुए 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम को यह तक ज्ञान नहीं कि यह मामला चंडीगढ़ क्षेत्राधिकार का है, और कार्रवाई वहीं की पुलिस करेगी।
चौटाला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री इस सुसाइड मामले में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाई पूरण कुमार वर्षों से सरकार को शिकायतें भेज रहे थे, लेकिन न तो किसी जांच का आदेश दिया गया और न ही कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकरण को जातिगत या राजनीतिक रंग देना गलत है, क्योंकि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता की आवश्यकता होती है, राजनीति की नहीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)