अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया BJP से मिले होने का आरोप, JJP पर भी ली चुटकी

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Sep, 2023 06:01 PM

abhay chautala accused bhupendra hooda of being associated with bjp

ऐलनाबाद से विधायक और इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा की भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली भगत होने की बात कही है। उन्होंने कहा की घटक दल में शामिल होने के लिए घटक दल के नेता निर्णय लेंगे और कांग्रेस के सारे फैसले कांग्रेस...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : ऐलनाबाद से विधायक और इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा की भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली भगत होने की बात कही है। उन्होंने कहा की घटक दल में शामिल होने के लिए घटक दल के नेता निर्णय लेंगे और कांग्रेस के सारे फैसले कांग्रेस हाईकमान द्वारा लिए जाते हैं। भूपेंद्र हुड्डा तो अबकी बार दीपेंद्र हुड्डा की टिकट पर नहीं ला सकता है। उन्होंने कहा की विधानसभा में भी भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार का बचाव किया है जो सब ने देखा है। रोहतक के सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह मोनू मानेसर का बचाव करके क्या इस इलाके में तनाव पैदा करना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी बताए कि वह रेपिस्ट और कातिलों का साथ क्यों दे रही है?

PunjabKesari

मुख्यमंत्री के पोर्टल वाले बयान पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कितने ही पोर्टल लॉन्च करते रहें अबकी बार जनता मुख्यमंत्री को चादर डालकर सुला देगी। उन्होंने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर बोलते हुए कहा कि पुलिस को चाहिए कि उसको जल्द गिरफ्तार करें क्योंकि उसे पर चार्ज सीट फाइल हो चुकी है। जेजेपी द्वारा सीकर में देवीलाल जयंती मनाने पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में जेजेपी का अब कुछ नहीं बचा है इसलिए वह राजस्थान की तरफ रख कर रहे हैं। 25 सितंबर को कैथल में इनलो द्वारा देवीलाल जयंती पर मनाए जाने वाले सम्मान समारोह के लिए अभय चौटाला आज रोहतक के एक बैंकटहाल में इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।

इंडिया गठबंधन में इनलो पार्टी के शामिल होने के प्रयासों के बीच रोड़ा बने भूपेंद्र हुड्डा पर अभय चौटाला काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए यहां तक कह डाला कि भूपेंद्र हुड्डा बताएं कि वह अब यह क्यों नहीं कहते कि कांग्रेस की तरफ से वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे, अब है ऐसा इसलिए नहीं कहते हैं क्योंकि कांग्रेस के सारे फैसले हाई कमान द्वारा किए जाते हैं भूपेंद्र हुड्डा की तो औकात इतनी भी नहीं है कि वह इस बार चुनाव में अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा की टिकट भी ले आए। भूपेंद्र हुड्डा भारतीय जनता पार्टी की हर कदम पर मदद कर रहे हैं उनकी भाजपा के साथ मिली भगत साफ हो चुकी है। चाहे विधानसभा की बात हो या फिर बाहर बयान देने की बात हो। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बताए कि वह रेपिस्ट और कातिलों का साथ क्यों दे रही है। रोहतक के सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा द्वारा मोनू मानेसर के पक्ष में दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है की रोहतक के सांसद इस तरह के बयान देकर इस इलाके में तनाव पैदा करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उन्हें पोर्टल का मुख्यमंत्री कहने पर खुशी जाहिर करने वाली बात पर अभय चौटाला ने कहा की मुख्यमंत्री कितने ही पोर्टल लांच कर ले अबकी बार जनता उन्हें चादर डालकर सुला देगी जो उन्होंने खुद अपने एक बयान में कहा था। 

PunjabKesari

हरियाणा सरकार के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब उनका इस्तीफा लेने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस को चाहिए कि अब उन्हें वह जल्द गिरफ्तार करें क्योंकि उनकी चार्जशीट कोर्ट में फाइल हो चुकी है। जेजीपी द्वारा 25 सितंबर को देवीलाल जयंती का कार्यक्रम राजस्थान के सीकर में मनाए जाने को लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की जेजेपी ना तो किसी पर असर डाल सकती है और ना ही कुछ प्राप्त कर सकती है। हरियाणा में उसका सूपड़ा साफ हो गया है। वह कहीं भी चले जाएं अब उनका कुछ होने वाला नहीं है। लोग अब बहुत समझदार हो चुके हैं। उन्होंने भी पहले काफी प्रयोग करके देखे हैं। अभय सिंह चौटाला आज  कैथल में 25 तारीख को  पार्टी द्वारा देवीलाल जयंती पर मनाए जाने वाले सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं के साथ आज रोहतक के निजी बैंकट हाल में बैठक लेने पहुंचे थे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह के लिए इनेलो पार्टी ने इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!