Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jul, 2024 09:55 AM
हरियाणा के जींद जिले में बीती रात दर्दनाक सड़क हो गया है। जहां चलती गाड़ी में रखा म्यूजिक सिस्टम पेड़ से टकरा गया और गाड़ी में रखे म्यूजिक सिस्टम गाड़ी में खड़े युवकों के ऊपर गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले में बीती रात दर्दनाक सड़क हो गया है। जहां चलती गाड़ी में रखा म्यूजिक सिस्टम पेड़ से टकरा गया और गाड़ी में रखे म्यूजिक सिस्टम गाड़ी में खड़े युवकों के ऊपर गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। साथ ही तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए हिसार रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जींद में कुछ युवक गाड़ी में सवार होकर कावड़ लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में गाड़ी में रखा म्यूजिक सिस्टम पेड़ से टकराकर युवकों पर गिरा। इस हादसे में युवक की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। गाड़ी में म्यूजिक सिस्टम रखवा युवक अपने गांव सामदो की तरफ आ रहे थे। वहीं परिजनों में कार चालक पर लापरवाही के आरोप लगाए है। मृतक युवक की उम्र महज 19 वर्ष बताई जा रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)