(Video) Hospital के डायलिसिस यूनिट में निकला साँप, मरीज ने पकड़ा तो हाथ पर ड्डस लिया...

Edited By Isha, Updated: 05 Nov, 2024 12:16 PM

सेक्टर 6 के जनरल हॉस्पिटल में पीपीपी मोड पर चल रहे डायलिसिस सेंटर में शुक्रवार को एक 6 फीट लंबे सांप ने मरीज के हाथ पर काट लिया।

पंचकूला: सेक्टर 6 के जनरल हॉस्पिटल में पीपीपी मोड पर चल रहे डायलिसिस सेंटर में शुक्रवार को एक 6 फीट लंबे सांप ने मरीज के हाथ पर काट लिया। यह रेट नाग था। जो जहरीला नहीं होता लेकिन अस्पताल के अंदर सांप का घुसना एक चिंता जनक है।

यह सांप डायलिसिस करवा रहे मरीज के बेड के पास रखे चूहे पकड़ने वाले बॉक्स के साथ चिपका हुआ था। वही चंडीगढ़ के राम दरबार में रहने वाले 60 साल के हरिशंकर का डायलिसिस चल रहा था। जैसे ही स्टाफ की नजर साप पर पड़ी तो शोर मच गया। हरिशंकर का डायलिसिस बंद करना पड़ा इस बीच स्टाफ साप को पकड़ने के लिए टीम बुलाने लगी।

वही शोर शराबे के बीच हरिशंकर और डायलिसिस सेंटर में अफरा तफरी मच गई उधर हरिशंकर ने सांप को एक हाथ से पकड़ा और डस्टबिन में लगने वाले पॉलिथीन में डालने लगे तभी सांप ने हरिशंकर के हाथ में डस लिया। हालांकि हरिशंकर ने उसके बाद भी सांप को पॉलिथीन बैग में डाल दिया। वही हरिशंकर के बेटे ने उस सांप को खुद माजरी चौक के पास नाले में छोड़ दिया।

उधर, दूसरा वाक्य पंचकूला के मोरनी में देर रात 11:00 बजे देखने को मिला जहां 10 फुट से लंबा एक अजगर बीच रोड पर निकल आया। वहां से गुजर रहे अनिल कुमार ने बताया कि वह पंचकूला के सेक्टर 11 में एक लैब में काम करता है।

जब वह लैब से देर रात अपना काम खत्म करके अपने घर की तरफ जा रहा था तो तो उसने देखा की बाइक की लाइट की रोशनी पर देखा तो एक अजगर बीच रास्ते में पड़ा था। उसने जब देखा कि वह अजगर हल्का-हल्का चल रहा है तो उसने अपने मोबाइल की लाइट जलाकर वहां पर वीडियो बनाई

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!